SURYA NEWS INDIA

कुमारगंज में रेहड़ी पटरी वालों के लिए खुशखबरी, मिलेंगे 10 से 20 हजार तक लोन

कुमारगंज में पटरी दुकानदारों के लिए खुशखबरी व्यवसाय के लिए 10 से ₹20,हजार तक मिलेगा लोन।

जनपद अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित नवसृजित नगर पंचायत कुमारगंज के लगभग 350 दुकानदारों को स्वानिधी योजना से लाभ मिल रहा है। इन्हें ना सिर्फ केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित 8 तरह की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा अपितु उनकी आर्थिक प्रगति के लिए ₹10,000 से लेकर ₹50,000 तक का ऋण भी मुहैया कराया जाएगा।
पटरी दुकानदारों की आय में वृद्धि के लिए राज्य सरकार ने नगरीय विकास अभिकरण के माध्यम से जो स्वानिधि योजना की शुरुआत की है। इसमें उनकी आर्थिक प्रगति के लिए ऋण मुहैया कराया जाता है। 218 ऐसे दुकानदार ₹20,000 का ऋण पा सकेंगे जिन्होंने स्वानिधि योजना के तहत पूर्व में ₹10,000 का ऋण लेने के साथ ही उसे जमा कर दिया।

नगरीय विकास अभिकरण के तीनों श्रेणी के ऐसे पात्रों की तलाश क्षेत्र में शुरू कर दी गई है।
तीनों श्रेणी के पात्रों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, रजिस्ट्रेशन अंडर बीओसीडब्ल्यू प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड योजना, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ भी पात्रता के अनुसार दिलाया जाएगा। पटरी दुकानदारों को योजना का लाभ दिलाने के लिए लक्ष्य मिला है। इसके अनुरूप जल्द ही संबंधित पात्रों को चिन्हित कर योजना का लाभ दिलाया जाएगा। अधिशासी अधिकारी कुमारगंज संजय शुक्ला ने बताया कि अब तक 484 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें से 312 लोग पात्र पाए गए, जिनमें से 218 पटरी दुकानदारों के खाते में स्वानिधि योजना के तहत ₹10 ₹10, हजार ₹/खाते में भेज दिया गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!