3 महीने से नहीं मिल रहा प्राथमिक विद्यालयों के नौनिहालों का राशन स्वीकृति के लिए धूल फांक रही पत्रावली।
जिला संवाददाता दलबहादुर पांडेय अयोध्या।
शासन की उच्च प्राथमिकता में शुमार एमडीएम योजना प्रशासनिक उदासीनता की भेंट चड़ती नजर आ रही है। जिसके कारण पिछले 3 महीने से प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले नौनिहालों को मिलने वाला राशन अब तक संबंधित कोटेदारों एवं ग्राम प्रधानों को नहीं मिल सका है। इस संबंध में तमाम ग्राम प्रधानों ने अपने आप से भोजन बनवाने से हाथ खड़ा करने के संकेत दिए हैं।
शिक्षा क्षेत्र अमानीगंज में 193 परिषदीय विद्यालयों में यही हाल है। शिक्षा क्षेत्र अमानीगंज की गद्दोपुर ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि रामकेश मौर्या बताते हैं कि पिछले 3 महीने से नौनिहालों को मिलने वाला राशन सरकार ने उपलब्ध नहीं कराया है। जिसके कारण वह अपने निजी खर्च से कटौती कर के बच्चों के राशन की व्यवस्था करवा रहे हैं। लेकिन अब आगे उनके लिए समस्या बनती जा रही है।
इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी अमानीगंज दिनेश कुमार मौर्या ने बताया कि शासन से वित्तीय स्वीकृति प्राप्त होने के बाद संबंधित पत्रावली प्रशासनिक अनुमोदन के लिए जिले के उच्चाधिकारियों के यहां लंबित है और शीघ्र ही एमडीएम का राशन संबंधित विद्यालयों के हिसाब से जारी कर दिया जाएगा।
सूर्या न्यूज़ इंडिया