अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज के कुलपति बृजेंद्र सिंह ने कृषि शिक्षा एवम अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही के साथ अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेट कर विश्वविद्यालय की प्रगति के बारे मे अवगत कराया।
मुख्यमंत्री ने भविष्य की कार्य योजना हेतु दिशानिर्देश प्रदत्त किया तथा विश्वविद्यालय में विराट किसान मेला आयोजित करने हेतु भी निर्देश दिए तथा प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के भी निर्देश दिए जिससे गुणवत्ता के साथ साथ मृदा का भी स्वास्थ्य उत्तम रहे।
तथा मुख्य फसलों के साथ सब्जियों की सहफसली खेती एवम ड्रिप व स्प्रिंकलर सिंचाई का समावेश हेतु भी निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कुलपति जी को दुबारा कार्यकाल की बधाई देते हुए शुभकामनाए दी।