गलत शरीर में पैदा हुआ देव, जैसे-जैसे देव बड़ा होता है उसे समझ आने लगा कि वह गलत शरीर में पैदा हुआ है उसे लगता था वह अंदर से लड़का नहीं लड़की है इसके बाद देव ने अपने आप को इतना बदल लिया कि अब उसे देव नहीं एल्ला डी वर्मा नाम से जाना जाता है।ट्रांसफॉरमेशन के बाद एल्ला का लुक पूरी तरीके से बदल गया है और वह काफी खूबसूरत हो गई है, एल्ला मॉडलिंग भी करती है वह सक्सेसफुल ट्रांस मॉडल है।
19 साल की एल्ला ज्वाइंट फैमिली में रहती है उसने एक इंटरव्यू में बताया शुरू से ही उसके शौक लड़कियों वाले थे इसलिए लोग उस पर हंसते भी थे। उसने आगे बताया कि मैंने लोगों से दूर रहना शुरू कर दिया क्योंकि तब तक मैं जान चुकी थी जब तक आप कुछ नहीं हो आपको कोई पहचान नहीं मिलेगी इसलिए मैं खुद अपनी एक पहचान बनाने की सोच में थी।
एल्ला को बचपन में ही लगता था कि वह जैसे-जैसे बड़ी होगी लड़की बनती जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ उम्र के साथ शरीर तो बड़ा हो रहा था लेकिन लड़कों जैसा ही था वह समय उसके लिए काफी मुश्किल वाला था। एल्ला की बॉडी और मन के बीच दूरियां बढ़ने लगी पढ़ाई से मन हट गया दोस्त भी कम हो गए।
एल्ला अपनी मां को समझा नहीं पाई तो वह झूठ बोल दिया कि वह यह है मां को बुरा ना लगे इसलिए एल्ला ने उनसे गे होने की बात कही।
12वीं पास करने के बाद एल्ला के घरवाले उसे ऑस्ट्रेलिया भेजना चाहते थे ताकि उसकी पढ़ाई अच्छे से हो जाए और उसे एक अलग माहौल मिले।
एल्ला ऑस्ट्रेलिया जाने ही वाली थी कि कोविड आ गया और लॉकडाउन लग गया लॉकडाउन के बीच ही उसने अपने आप को पूरी तरह लड़की के रूप में ढाल लिया। घर में रहकर एल्ला मेकअप वीडियो बनाने लगी यूट्यूब पर अपलोड करने लगी इससे उन्हें पहचान मिली और बड़े-बड़े ब्रांड के ऑफर आने लगे। बस फिर क्या था एल्ला ने कई ब्रांड के लिए शूट किया और हाल ही में उन्होंने मिस ट्रांस क्वीन इंडिया 2023 की रनर अप का खिताब जीता।