सूर्या न्यूज़ इंडिया
शासन के मनसा अनुरूप ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं का त्वरित निस्तारण के लिए ब्लॉक दिवस का आयोजन माह के प्रत्येक प्रथम व तृतीय बुधवार को किया जाता है।
लेकिन ब्लॉक दिवस कागजों पर ही होता नजर आ रहा है। जिसकी मिसाल मिल्कीपुर तहसील के विकासखंड अमानीगंज के सभागार में हो रहे ब्लॉक दिवस में देखने को मिली। अपराह्न 2:00 बजे तक कोई भी फरियादी अपनी समस्या लेकर शिकायत सुन रहे खंड विकास अधिकारी के समक्ष नहीं पहुंचा।
सभागार में खंड विकास अधिकारी के अतिरिक्त दो चार ब्लॉक के कर्मचारी ही बैठे नजर आए।
ब्लॉक दिवस की यह दशा देख कहा जा सकता है कि फरियादीयो को ब्लॉक दिवस रास नहीं आराहा है। वहीं सूत्रों की माने तो ब्लॉक दिवसों में कर्मचारीगण नदारत रहते हैं इसलिए भी कोई फरियादी समस्या लेकर ब्लॉक पर नहीं पहुंचता है। जिसकी एक झलक बुधवार को देखने को भी मिली। लगभग आधा दर्जन कर्मचारी ही सभागार में उपस्थित थे।
कर्मचारियों की संख्या कम होने के संबंध में जब खंड विकास अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा की चुनाव को लेकर इस समय कई कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है इसलिए संख्या कम है।
आपको बता दें कि विकासखंड अमानीगंज का कार्यभार संभालने के बाद खंड विकास अधिकारी चंद्र प्रकाश उपाध्याय का प्रथम ब्लॉक दिवस था देखना होगा कि आने वाले ब्लॉक दिवसों में फरियादियों के संख्या की स्थिति कैसी रहेगी। क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों के संबंध में जब खंडविकास अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने की शासन से जो भी नीति निर्णीत की जाएगी उसके तहत हर संभव विकास किया जाएगा। तत्पश्चात सूर्य न्यूज़ इंडिया की टीम ने खंड विकास अधिकारी से गांव में तैनात कुछ पंचायत सहायकों का मानदेय न मिलने का कारण तथा पंचायत भवन में वाई फाई न लगने का कारण पूछा तब उन्होंने बताया कि अभी सचिव की ड्यूटी चुनाव में लगी हुई है जल्द ही पंचायत सहायकों को उनके मानदेय का भुक्तान कराया जाएगा और पंचायत भवन में वाईफाई लगने के आदेश की हमे जानकारी नहीं है।