अयोध्या में स्कूल से पढ़कर घर वापस लौट रही कक्षा तीन की एक छात्रा से नशे में धुत गांव के एक युवक द्वारा छेड़छाड़ किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक बाबा बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 11 वर्षीय कक्षा तीन की छात्रा क्षेत्र के एक विद्यालय से छुट्टी होने के बाद साइकिल से अपने घर लौट रही थी। इस दौरान रास्ते में नशे में धुत एक युवक ने छात्रा को पकड़ लिया। और उसके साथ जबरन छेड़खानी करने लगा। छात्रा के शोर मचाने पर युवक छात्रा को छोड़कर भाग गया। इसके बाद घर पहुंच कर छात्रा ने अपनी मां से रोते हुए आपबीती बताई।
जानकारी होने के बाद छात्रा की मां ने बाबा बाजार थाना पहुंच कर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी युवक के खिलाफ लिखित शिकायत की प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया।
थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार आजाद ने बताया कि पीड़िता छात्रा की मां की तहरीर पर आरोपी युवक दीपक गौतम के खिलाफ धारा 75 बीएनएस 9 एम /10 पास्को एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।