अयोध्या जनपद के बाबा बाजार थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गौ तस्करों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने बनमऊ जंगल से एक कंटेनर में भरकर गोवंशों को ले जा रहे गौ तस्कर को घेराबंदी कर पकड़ लिया और तलाशी लेने पर कंटेनर में लगभग 27 गौवशों को सुरक्षित बरामद किया। पकड़े गए तीनों गौ तस्करों सुलेमान, तौसीम और मोहसिन अहमद को पुलिस टीम थाने ले गई और केस दर्ज करने के बाद मेडिकल परीक्षण के लिए ले जा रही थी। लेकिन, सुलेमान ने पेशाब करने के बहाने कांस्टेबल की पिस्टल छीनकर पुलिस टीम पर फायर कर दिया, जिस पर पुलिस बल ने आत्मसुरक्षा के लिए फायर किया और सुलेमान के बाएं पैर में गोली लग गई।
पुलिस ने इन तीनों अभियुक्तों और बरामद गो-वंशीय पशुओं के संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा आपराध संख्या 05/2025 धारा 3/5क (1) गोवध निवारण अधिनियम एवं 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत किया गया है। इसके अलावा, थाना स्थानीय पर मुकदमा आपराध संख्या 06/2025 धारा 262/109 (BNS) पंजीकृत किया गया है। पकड़े गए अभियुक्त सुलेमान का आपराधिक इतिहास भी है, जबकि अन्य अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
आरोपियों की गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार आजाद, उप निरीक्षक देवेन्द्र नाथ राय, प्रशिक्षु एस आई प्रभात कुमार द्विवेदी, सौरभ सिंह, हेड कांस्टेबल अतीश नरेन्द्र प्रताप, कांस्टेबल सूर्य प्रताप सिंह, शशि कान्त, गौरव सिंह शामिल रहे। पुलिस क्षेत्र अधिकारी आशीष निगम ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी सुलेमान पुत्र अनीस निवासी नरपत नगर थाना स्वार जनपद रामपुर, तौसीम पुत्र बाबू निवासी जलालाबाद थाना भवन जनपद शामली, मोहसिन अहमद पुत्र खलील अहमद निवासी मोहल्ला अगलगा थाना स्वार जिला रामपुर के रहने वाले हैं। कंटेनर वाहन संख्या UP 21 BN 6549 कोई कब्जे में लेकर कार्यवाही की जा रही है।