SURYA NEWS INDIA

IIT कानपुर की छात्रा ने ACP पर लगाया रेप का आरोप

कानपुर में एक बार फिर से खाकी को खाकी ने दागदार कर दिया है। कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात एक पुलिस अधिकारी जोकि एसीपी के पद पर तैनात है, कानपुर आईआईटी में पढ़ने वाली एक छात्रा ने एसीपी पर रेप का आरोप लगाते हुए पुलिस के आलाधिकारियों को तहरीर दी है जिसके बाद कानपुर पुलिस सकते में आ गई और पूरा महकमा रेप के आरोप से दागदार हो गया।

IIT कानपुर की एक छात्रा ने साइबर क्राइम ब्रांच में तैनात ACP मोहसिन खान पर रेप का मुकदमा दर्ज कराया है। कल्याणपुर थाने में एआफईआर दर्ज होने के बाद मोहसिन को लखनऊ हेडक्वार्टर से अटैच कर दिया गया है। पुलिस कमिश्नर ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला डीसीपी और एडीसीपी को जांच के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही एसआईटी भी गठित कर दी है।

बताया जा रहा है कि मोहसिन खान आईआईटी कानपुर से साइबर क्राइम और क्रिमिनोलॉजी की पढ़ाई कर रहे हैं। आरोप है कि इस दौरान छात्रा से नजदीकी बढ़ गई थी। छात्रा का आरोप है कि एसीपी ने उसे अपने प्यार के जाल फंसाकर रेप किया। एसीपी के शादीशुदा होने की जानकारी जैसे ही हुई तो उसने इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर से की। पुलिस कमिश्नर ने महिला डीसीपी और एडीसीपी को तत्काल मामले की गहनता से जांच पड़ताल के आदेश दिए।

पुलिस अधिकारी आईआईटी कानपुर पहुंचे, दोनों महिला पुलिस अफसरों ने कई घंटे तक पूछताछ की तो छात्रा द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए गए। इसके बाद तत्काल एसीपी मोहसिन खान को उनके पद से हटा दिया गया। वहीं, पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद एसीपी मोहसिन खान के खिलाफ रेप समेत कई अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, यूपी पुलिस सेवा के सीनियर अधिकारी और बतौर एसीपी (सहायक पुलिस आयुक्त) कानपुर में तैनात मोहसिन खान पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर की एक पीएचडी स्कॉलर ने शादी का झांसा देकर सेक्स करने का आरोप लगाया है। आरोप की जांच के लिए एसीपी ट्रैफिक अर्चना के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया है।

साथ ही जांच को प्रभावित होने से बचाने के लिए मोहसिन खान को तत्काल पुलिस मुख्यालय लखनऊ से संबद्ध कर दिया गया है। इस मामले में डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि आईआईटी कानपुर की एक छात्रा ने एसीपी मोहसिन खान पर सेक्स करने का आरोप लगाया है। छात्रा से तहरीर प्राप्त कर कल्याणपुर थाने में एफआईआर दर्ज की जा रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!