अयोध्या के कुमारगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग (15) के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस मामले में किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक पर दुष्कर्म समेत पास्को एक्ट की गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार करने का प्रायस कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक कुमारगंज थाना अंतर्गत पुलिस चौकी देवगांव क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही एक युवक पर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दिया है। कि जब मैं अपनी ससुराल गया था बेटी घर पर अकेली थी तभी गांव का एक युवक घर में घुसकर बेटी के साथ जबरन दुष्कर्म किया। विरोध करने पर बेटी को मारा पीटा भी और कहा कि अगर किसी से बताओगी तो जान से मार देंगे।
घर आने के बाद बेटी ने रोते हुए आप बीती बताई। तो बेटी को लेकर स्थानीय पुलिस चौकी पहुंचकर तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में केस दर्ज करते हुए किशोरी को आंतरिक मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह का कहना है कि पीड़िता किशोरी के पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है जल्द ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।