मिल्कीपुर अयोध्या। मिल्कीपुर के विद्युत उपभोक्ताओं के बिजली बकाएदारों के लिए एकमुश्त समाधान योजना आ गई है। तीन चरणों में चलने वाली योजना की शुरुआत 15 दिसंबर से होगी, जिसके तहत बिजली के बकाएदार बकाए का 30 प्रतिशत जमा करके योजना का लाभ उठा सकते हैं।
बकाया अधिभार में चरण बद्ध तरीके से मिलेगा लाभ।
उपखंड अधिकारी मिल्कीपुर अमित कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम चरण 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक एकमुश्त भुगतान करके शत-प्रतिशत, जबकि किश्तों में भुगतान करने पर 75 प्रतिशत, दूसरे चरण अथवा एक जनवरी से 15 जनवरी तक एकमुश्त भुगतान में 80 प्रतिशत तथा किश्तों में 65 प्रतिशत एवं तृतीय चरण अथवा 16 जनवरी से 30 जनवरी तक एकमुश्त भुगतान में 70 प्रतिशत तथा किश्तों में भुगतान करने पर 55 प्रतिशत बकाया अधिभार में छूट प्राप्त कर सकते हैं।
तीन चरणों में चलेगी योजना 15 दिसंबर से प्रथम चरण का शुभारंभ।
उन्होंने बताया कि घरेलू उपभोक्ता सितंबर माह तक मूल बकाया अथवा पांच हजार रुपए तक एकमुश्त में बकाया अधिभार में शत-प्रतिशत व 10 किश्तों में बकाया अधिभार पर 75 प्रतिशत, पांच हजार से अधिक के बकाएदार एकमुश्त भुगतान पर अधिभार का 70 प्रतिशत व 10 किश्तों में भुगतान करने पर अधिभार में 60 प्रतिशत का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बकाएदारों से विभागीय कठोर कार्रवाई से बचने के लिए मिल्कीपुर के विद्युत उपभोक्ताओं को योजना का लाभ उठाने की अपील की है।