SURYA NEWS INDIA

प्रधान संघ ने भरी हुंकार… हफ्ते में एक दिन गांव में हो लेखपाल

अमानीगंज ब्लाक मुख्यालय पर प्रधान संघ के बैनर तले ग्राम प्रधानों की समस्याओं को लेकर एक बैठक आहूत की गई जिसके मुख्य अतिथि प्रधान संघ जिलाध्यक्ष राजेश सिंह रहे उन्होंने प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के कई ब्लॉको में हमने प्रधानों के हक की लड़ाई लड़ी है और जारी भी है, उन्होंने कहा कि हर ग्राम सभा में जल जीवन मिशन का कार्य चल रहा है, प्रधान ग्राम पंचायत का अध्यक्ष होता है, लेकिन किसी भी एग्रीमेंट में ग्राम प्रधान शामिल नहीं है, आगे क्या मनसा है आप लोग समझ सकते हैं, प्रधानों को किनारे कर दिया गया लेकिन जब एनओसी लेने आएंगे तब पता चलेगा।

ग्राम प्रधानों से मोहर दस्तखत चाहिए लेकिन प्रपत्र अंग्रेजी में है, जब तक आप लोग सवाल नहीं करोगे तो हर साल आपकी स्थिति खराब होती जाएगी, हर गांव में नाली और सड़क खोदी गई है लेकिन अभी 60% गांव में सड़कों का मरम्मत नहीं हो सका जबकि सरकार की तरफ से मरम्मत का पैसा दिया गया है, उन्होंने कहा कि मैं शासन से मांग करता हूं कि हफ्ते में एक बार ग्राम पंचायत में लेखपाल की उपस्थिति जरूर हो जिस गांव का कार्य भी बाधित न हो उन्होंने कहा की, दुर्भाग्यपूर्ण है की वीडियो, एडियो सचिव बुला ले तो ग्राम प्रधान दौड़कर चले जाते हैं लेकिन अपने लिए समय नहीं निकाल पाते, यदि आपका मनरेगा भुगतान आपके कार्यकाल में नहीं हुआ तो आप नहीं करा पाओगे, क्योंकि चुनाव में यदि सीट बदल जाएगी तो आप दोबारा रिपीट नहीं हो पाओगे, यदि आप अपनी लड़ाई स्वयं नहीं लड़ोगे तो कौन लड़ेगा।

उन्होंने प्रधानों से कहा कि आप मनरेगा के मजदूर नहीं हो आप गांव के मुखिया हो आपको समझना चाहिए कि आप ही गांव के तीसरी सरकार हैं। प्रधान संघ अध्यक्ष अमानीगंज पवन पाण्डेय ने कहा की 2023/24 वित्तीय वर्ष जो मनरेगा से काम कराया गया था उसकी फीडिंग नहीं है तथा सभी प्रधानों पर अधिक कर्जा है, और दुकानदार हमें मटेरियल नहीं दे रहा है लेकिन हमारा कोई सुनने वाला नहीं है वित्तीय वर्ष भी खत्म हो रहा है, हम सरकार से ही मांग करते हैं कि प्रधानों का वर्क आर्डर होना चाहिए और फीडिंग भी होना चाहिए। इस मौके पर विकासखण्ड अमानीगंज के समस्त प्रधान गण मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!