SURYA NEWS INDIA

मिल्कीपुर में उपचुनाव को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम की तैयारियों तेज

अयोध्या जनपद के विधानसभा क्षेत्र मिल्कीपुर में विधानसभा के उपचुनाव को लेकर हैरिंग्टनगंज बाजार में आगामी 8 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनसभा का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। कार्यक्रम स्थल का आयुक्त अयोध्या गौरव दयाल व पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार के द्वारा जायजा लिया गया।

जनसभा को लेकर आज हैरिंग्टनगंज बाजार स्थित जनसभा स्थल का निरीक्षण करने आयुक्त अयोध्या मंडल गौरव दयाल व पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या प्रवीण कुमार पहुंचे उन्होंने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया तथा क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर श्रीयस त्रिपाठी को निर्देशित करते हुए कहा कि हेलीपैड के चारों तरफ डबल बैरिकेडिंग व सीसीटीवी कैमरा होना चाहिए तथा आसपास की सभी दुकानें सुरक्षा की दृष्टि से बंद रहनी चाहिए। आसपास के खेतों में खड़ी फसलों की निरीक्षण करने के लिए कहा। आसपास मौजूद घरों में कितने मेंबर हैं सभी की जानकारी ली जाए।

मानसून को लेकर जनसभा स्थल पर रोलर से दबाकर उसकी तैयारी विद्वत की जाए। जनसभा में आए हुए लोगों के स्वास्थ्य को लेकर उन्होंने कहा कि अस्पताल व अन्य उपरोक्त व्यवस्थाएं होनी चाहिए जनसभा में आने वाली गाड़ियों की पार्किंग के लिए पार्किंग स्थल का अधिकारीयों व कर्मचारियों ने जायजा लिया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी हैरिग्टनगंज अखिलेश कुमार मिश्रा, आयुक्त के ओएसडी अविनाश चंद्र पांडेय, एडिओ आईएसबी हैरिंग्टनगंज अविनाश चतुर्वेदी, एडियो पंचायत अरविंद कुमार, प्रभारी निरीक्षक इनायत नगर देवेंद्र पांडेय, सहित कई कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट– राकेश कुमार मिश्र

Leave a Comment

error: Content is protected !!