SURYA NEWS INDIA

अयोध्या जनपद में बाजारों के साप्ताहिक बंदी का रोस्टर जारी, जानिए किस दिन बंद रहेगी आपकी बाजार

अयोध्या जिले के विभिन्न बाजारों की साप्ताहिक बंदी का दिन जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने घोषित कर दिया है। इसके तहत फैजाबाद की समस्त दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान बृहस्पतिवार को बंद रहेंगे। ऑटोमोबाइल डीलर्स की दुकानें रविवार को बंद रहेंगी। अयोध्या की बाजारें बुधवार को बंद रहेंगी।

इसी तरह बीकापुर में शनिवार, भदरसा में मंगलवार, गोसाईगंज में शुक्रवार, रुदौली में मंगलवार, दर्शननगर में शुक्रवार, मयाबाजार में बुधवार, पूरा बाजार में मंगलवार को बंदी रहेगी।

जबकि चौरे बाजार में बुधवार, सोहावल में शनिवार, मसौधा में सोमवार, ड्योढ़ी बाजार में बुधवार, मिल्कीपुर में बुधवार, कुमारगंज में सोमवार, हैदरगंज बाजार में शनिवार, हरिग्टनगंज में बुधवार व मवई चौराहा रुदौली में रविवार को बंदी रहेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!