SURYA NEWS INDIA

OYO में अनमैरिड कपल्स की नोइंट्री… लड़कियां अब नहीं जा सकती होटल

नए साल पर मशहूर कंपनी OYO ने अपने नियमों में बदलाव कर दिया है। OYO के नए नियमों के अनुसार मेरठ के होटल में रूम बुक करने वाले कपल्स को मैरिज सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य होगा। अब से अनमैरिड कपल्स को चेक इन की अन्य अनुमति नहीं होगी यह नियम तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।

आपको बता दें कि OYO ने मेरठ में अपने होटल संचालकों को अनमैरिड कपल्स को रूम देने से मना कर दिया है। चाहे उन्होंने रूम ऑनलाइन ही क्यों ना बुक कराया हो। नए नियमों के अनुसार मेरठ में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन किसी भी तरह से कमरा बुक कराने वाले कपल्स को मैरिज सर्टिफिकेट दिखाना होगा इसके बाद ही उन्हें कमरा मिल सकेगा।

OYO की मदद से भारत के किसी भी शहर में सस्ता होटल ढूंढना और रहना आसान होता था। लेकिन कंपनी ने नए साल 2025 में अपने नियमों में एक बड़ा बदलाव करते हुए अनमैरिड कपल्स या अविवाहित जोड़ों की एंट्री को बंद करने का फैसला लिया है। अब तक OYO में कपल्स को आसानी से रूम मिल जाते थे। लेकिन कंपनी ने अब इस पर रोक लगा दी है। OYO ने यह बदलाव उत्तर प्रदेश की मेरठ सिटी से लागू किया है। अन्य जनपदों में भी इसका फीडबैक लिया जा रहा है। अगर फीडबैक प्रभावशाली रहता है तो अन्य शहरों में भी लागू किया जा सकता है।

रिपोर्ट्स की माने तो कुछ स्थानीय लोगों और सिविल सोसाइटी ग्रुप की ओर से कंपनी से संपर्क किया गया था। खास तौर पर मेरठ समेत कुछ अन्य शहरों में उनकी ओर से अविवाहित कपल्स को होटल में रूम ना देने की अपील की गई थी जिसको लेकर कंपनी ने अपने गाइडलाइंस में यह बड़ा बदलाव किया है।

कंपनी ने बताया कि कई लोगों से फीडबैक अथवा शिकायत मिली थी जिसमें विशेष रूप से मेरठ के कई सामाजिक संगठनों के द्वारा कहा गया था कि OYO में सिंगल्स लोगों को रूम ना दिया जाए इसके अलावा कुछ अन्य शहरों में भी लोगों ने अविवाहित जोड़ों को OYO होटल में परमिशन देने से रोकने की अपील की है।

कंपनी ने बताया कुछ सामाजिक संगठनों ने OYO के खिलाफ याचिका दायर की है। जिसको देखते हुए OYO ने अपनी पॉलिसी में बड़ा बदलाव करने का फैसला लिया है। साथ ही कंपनी ने कहा कि होटल को यह अधिकार दिया गया है कि वह सामाजिक संवेदनशीलता के साथ तालमेल बिठाते हुए कपल्स की बुकिंग को रिजेक्ट भी कर सकते हैं।

कंपनी के हेड ने बताया कि OYO सेफ हॉस्पिटैलिटी कल्चर को बनाए रखने के लिए कैंडिडेट है। हम लोगों की पर्सनल फ्रीडम का सम्मान करते हैं लेकिन सभ्य समाज और मार्केट की जरूरत की हिसाब से चलने की जिम्मेदारी को समझते हैं। हम समय-समय पर इस पॉलिसी को रिव्यू करते रहेंगे पर्सनल फ्रीडम जरूरी है लेकिन उससे पहले सभ्य समाज का भी ध्यान रखेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!