Search
Close this search box.

SURYA NEWS INDIA

बिना मुहूर्त के ही खरमास में किया जा रहा सामूहिक विवाह का आयोजन

बल्दीराय ब्लॉक

बिना मुहूर्त के ही खरमास में किया जा रहा सामूहिक विवाह का आयोजन

बल्दीराय सुल्तानपुर। गरीब कन्याओं की शादियों के लिए सरकार द्वारा ब्लॉक मुख्यालय व जिले स्तर पर समय समय पर सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाता है।
इसके लिए स्पष्ट निर्देश है कि पंडित से शुभ मुहूर्त देखकर उन्ही तिथियों में विवाह का आयोजन किया जाय।
लेकिन बल्दीराय ब्लॉक में इसका पालन न करके खरमास में ही सामूहिक विवाह का आयोजन शुक्रवार को किया जा रहा है।
आयोजन में हिन्दू रीति रिवाज से विधिवत पूजन कराकर आचार्यों द्वारा सामूहिक विवाह सम्पन्न कराए जाते हैं।
शुक्रवार को बल्दीराय ब्लॉक मुख्यालय पर 130 गरीब वर्ग के जोड़ों का सामूहिक विवाह करवाया जा रहा है।
अक्सर होलिका दहन के दूसरे दिन से ही खरमास लग जाता था जिनमे शुभ मांगलिक कार्य नही होते थे।
लेकिन इस बार होली के बाद भी 14 मार्च मंगलवार तक वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न हुए।इसके बाद खरमास माना जा रहा है।
उसकामऊ निवासी आचार्य पंडित माताबदल शास्त्री कहते हैं कि 15 मार्च को सुबह 8 बजकर 20 मिनट से सूर्य मीन राशि मे प्रवेश कर गया है
जिससे अब शादी विवाह, मुण्डन छेदन आदि मांगलिक कार्य नहीं किये जा सकते हैं। और ऐसा किया जाना अशुभ भी माना जाता है।
वहीं इस संबंध में खण्ड विकास अधिकारी बल्दीराय सत्य नारायण सिंह ने बताया कि जिले स्तर से 17 मार्च को सामूहिक विवाह करवाने के लिए तिथि निर्धारित की गई है।
मुहूर्त के विषय में हमको कोई जानकारी नही है।

सूर्या न्यूज़ इंडिया

क्षेत्र पंचायत ब्लॉक बल्दीराय सुल्तानपुर

Leave a Comment