
अयोध्या।पूर्वांचल विकास बोर्ड की बैठक संपन्न, पूर्वांचल विकास बोर्ड की बैठक में अयोध्या पर रहा फोकस,अयोध्या में अयोध्या,अयोध्या में अवध,अयोध्या में उत्तर प्रदेश व अयोध्या में भारत की तस्वीर बनाने के लिए हुआ मंथन।पूर्वांचल विकास बोर्ड के सलाहकार साकेत मिश्र का बयान,अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के साथ-साथ जिन चीजों की जरूरत है उस पर हुआ मंथन,सुरक्षा व्यवस्था,पर्यावरण की शुद्धता,सड़क मार्ग व रेल मार्ग की व्यवस्था,अयोध्या में आएंगे करोड़ों श्रद्धालु उनके स्वास्थ्य के लिए स्वास्थ्य की व्यवस्था,अयोध्या को विकसित कर एक उदाहरण बनाकर विश्व के सामने पेश करने की कवायद,जो श्रद्धालु अयोध्या आना चाहे उसको कोई परेशानी ना हो,अयोध्या के माध्यम से अयोध्या मंडल का भी होगा विकास,अयोध्या की कनेक्टिविटी पर भी फोकस,अयोध्या से जुड़ने वाले सड़क मार्ग व रेल मार्ग पर फोकस, अयोध्या से प्रयागराज, अयोध्या से श्रावस्ती मार्ग पर भी फोकस, मंडल आयुक्त सभागार में संपन्न हुई बैठक, बैठक में बोर्ड के अध्यक्ष,सलाहकार, सदस्य, कमिश्नर गौरव दयाल,डीएम नीतीश कुमार व मंडल के अधिकारी भी रहे मौजूद।
