SURYA NEWS INDIA

राष्ट्रीय विद्यापीठ इंटर कॉलेज पिठला में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

मिल्कीपुर अयोध्या। नगर पंचायत कुमारगंज स्थित राष्ट्रीय विद्यापीठ इंटर कॉलेज पिठला में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ, प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं द्वारा 86 प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनी में छात्राओं द्वारा बनाए गए रोबोट, चंद्रयान, मिक्स फार्मिंग, पर्यावरण शारीरिक संरचना, जल प्रबंधन सहित कई प्रोजेक्ट आकर्षण के केंद्र रहे।

इस प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज के निदेशक प्रसार डॉ आर आर सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ सौरभ सिंह ने प्रदर्शनी का उद्घाटन कर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर रमेश कुमार मिश्रा के साथ प्रदर्शनी में लगाए गए प्रोजेक्ट का अवलोकन करते हुए छात्र-छात्राओं से जानकारी हासिल की, डॉ आर आर सिंह ने प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्टर की सराहना की।

साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के इस विद्यालय के बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रधानाचार्य ने भी सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रदर्शनी बच्चों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देती है। जिसका परिणाम है चंद्रमा और मंगल ग्रह तक आज हम पहुंच चुके हैं और सूर्य तक पहुंचाने के प्रयास में लगे हुए हैं। शिव सेंट्रल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य विनोद कुमार पाण्डेय , सरस्वती शिशु मंदिर कुमारगंज के प्रधानाचार्य बैजनाथ तिवारी समेत शिक्षक और छात्र-छात्राए उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!