SURYA NEWS INDIA

पत्नी से मिलने की तम्मन्ना रह गयी अधूरी पति ने फांसी लगा के की आत्महत्या

अयोध्या।ससुराल में गला कटने से इलाज के दौरान मौत को दाद देकर बच निकले युवक भानु प्रताप वर्मा उर्फ रवि की पत्नी से मिलने की आखिरी तमन्ना अधूरी रह गयी।मामा के घर रह रहे युवक ने आखिरकार पत्नी वियोग में शनिवार की देर सायं मौत को गले लगा फांसी के फंदे से झूल गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी।बताया गया कि घटना के समय परिजन गन्ना को बोझ बांधने को पुवाल का मुर्रा घर के बाहर बना रहे थे। तभी उसने मौका देख कमरे में दुपट्टे के सहारे छत के पंखे से फंदा लगा झूल गया और उसकी मौके पर मौत हो गयी।मृतक के मामा के परिजनों के अनुसार भानु प्रताप उर्फ रवि वर्मा अपने कमरे में रहता था। गला कटने के बाद से वह अवसाद में रह रहा था। ट्रामा सेंटर में नई जिंदगी पाकर सप्ताह भर पहले घर लौटे भानु के मामा अधिवक्ता मंशाराम वर्मा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराने को तारुन थाने गये थे।लेकिन मामला सुलझाने के प्रयास में लगे परिजन पुलिस में कोई शिकायत भानु के ससुरालीजनों के विरुद्ध नही दिया था।थानाध्यक्ष रतन सिंह ने बताया कि कुछ दिन की मोहलत मांग लोग घर वापस लौट गये थे। भानु प्रताप उर्फ रवि अपनी पत्नी अंजली से मिलने की जिद पर अड़ा था लेकिन ससुर बद्री प्रसाद ने मुलाकात नही कराई थी।पुलिस ने देर सायं लाश को कब्जे में लेकर लाश को पोस्टमार्टम को भेज दिया।अब सबकी निगाहें आगे की कार्यवाही पर टिकी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!