यूपी के कानपुर में युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवती का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है। युवती ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।कानपुर के कल्याणपुर में एक युवक ने इंस्टाग्राम के जरिये पहले युवती से दोस्ती की। इसके बाद मिलने के बहाने बुलाकर होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया। अश्लील वीडियो बनाकर अब सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है। युवती ने आरोपी के खिलाफ कल्याणपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कल्याणपुर क्षेत्र निवासी पीड़िता नेहा की मां ने बताया कि छह माह पहले बेटी की दोस्ती #instagram पर देवांश सिंह नाम के युवक से हुई थी। कुछ दिन बाद वह दो और दोस्तों से दोस्ती का दबाव बनाने लगा। इस पर बेटी ने देवांश को ब्लॉक कर दिया। आरोप है कि देवांश ने बेटी को फोन कर कल्याणपुर के एक होटल में बुलाकर दोनों के बीच हुई चैटिंग डिलीट करने को कहा। इसके बाद बेटी के साथ दुष्कर्म भी किया। बेटी के आपबीती बताने पर जब उन्होंने देवांश को कॉल किया तो उन्हें भी धमकी भरे मैसेज भेजे और गालीगलौज की। थाना प्रभारी देवेंद्र दुबे ने बताया कि देवांश के खिलाफ दुष्कर्म और धमकी की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर तलाश की जा रही है।