
अयोध्या जनपद के खण्डासा थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सिरसिर गांव से करीब एक किलोमीटर दूर सिरसा झील में रविवार को पशु चरा रहे चरवाहों को एक मानव कंकाल मिला। चरवाहों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर श्रीयश त्रिपाठी मौके पर पहुंच कर कंकाल को कब्जे में लिया। तथा फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए। कंकाल के पास से एक जींस पैंट भी बरामद हुई है। शव की स्थिति को देखते हुए यह पता लगाना मुश्किल है कि कंकाल पुरुष का है या महिला का।

पुलिस आसपास के इलाकों से लापता व्यक्तियों की सूची जुटा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जहां कंकाल मिला है, वह काफी सुनसान जगह है। उनका मानना है कि किसी की हत्या कर शव को तालाब में फेंका गया होगा। पुलिस ने कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस क्षेत्राधिकार का कहना है कि आसपास के ग्राम चौकीदारों से भी संपर्क किया जा रहा है। आसपास के थाना क्षेत्र में जो गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। उसके बारे में भी जानकारियां एकत्र की जा रही है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना के संबंध में कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा।
