
मिल्कीपुर अयोध्या। रविवार को मिल्कीपुर विधानसभा के पांच नंबर चौराहे पर समाजवादी पार्टी द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे इलाकाई सांसद अवधेश प्रसाद ने पार्टी के कार्यकर्ताओं, नेताओं व समारोह में उपस्थित लोगों को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई व शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि देश की कुछ सांप्रदायिक शक्तियां होली जैसे पवित्र त्यौहार पर सौहार्द बिगाड़ने में लगी हुई थी। सरकार के कुछ अधिकारी भी सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए अनाप-शनाप बोल रहे थे। लेकिन देश व प्रदेश की महान जनता ने आपसी भाईचारा कायम रखते हुए होली का त्यौहार मनाया और सांप्रदायिक ताकतों को करारा जवाब दिया।

इतना ही नहीं सांसद अवधेश प्रसाद में आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर भी कार्यकर्ताओं से अपील किया कि घर घर जाकर लोगों से सपा के शासनकाल में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करें। मिल्कीपुर से सपा प्रत्याशी रहे अजीत प्रसाद ने उपस्थित लोगों को अबीर गुलाल लगाकर तथा गुझिया खिलाकर होली की बधाई व शुभकामनाएं दी और सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम को आयोजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद सिंह (मिंटू), अनूप सिंह,जय सिंह यादव,पृथ्वीराज यादव,डॉ माखनलाल यादव,आजाद सिंह चौहान, आशीष यादव,यदुनाथ यादव, सिराज अहमद, छोटेलाल यादव, सुनील कोरी सहित दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष रामजी पाल ने किया अध्यक्षता राम तेज यादव ने की।
