SURYA NEWS INDIA

अचानक मौसम के बदलने से हुई बरसात एवं ओलावृष्टि से फसलों को हुआ नुकसान

अयोध्या जनपद के मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के अलग-अलग गांव में कहीं कम तो कहीं ज्यादा हुई बरसात एवं छुट पुट ओलावृष्टि, किसानों तथा पशुपालकों के समक्ष अचानक बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई, जिससे कई किसानों के खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो गई।

सोमवार भोर की बेला के बाद सुबह-सुबह मौसम के अचानक बदले मिजाज से हल्की-फुल्की के उपरांत हुई तेज बारिश के साथ साथ ओला वृष्टि भी हुई, जिसके कारण ठंड ने भी करवट बदली। साथ ही साथ पशुपालकों के सामने जहां विकट समस्या देखी गई वहीं किसानों की फसलों का भी कहीं आंसिक तो कहीं अधिक नुकसान हुआ है।

तहसील क्षेत्र के अलग-अलग गांव सेवान खेत में अचानक बरसात के साथ हुई ओलावृष्टि के कारण विभिन्न प्रकार की फसलों को नुकसान हुआ है तथा आम की फसल का भी नुकसान हुआ है। कुछ जागरूक किसानों द्वारा बताया गया की खेती पर भी इस अचानक बरसात और छुटपुट ओलावृष्टि के कारण प्रभाव पड़ा है टमाटर, गोभी, मटर, लहसुन, प्याज, लौकी, कद्दू, मर्सा ,पालक, सेम के साथ साथ अन्य प्रकार की फसलों पर अचानक मौसम के बदले मिजाज का प्रभाव पड़ा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!