
राजगढ़ के सहारनपुर में एक अजीबोगरीब घटना घट गई एक युवक के पैंट की जेब में रखा मोबाइल अचानक फट गया और उसका प्राइवेट पार्ट जख्मी हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक युवक बाइक से घर जा रहा था, रास्ते में ही जेब में रखा मोबाइल ब्लास्ट हो गया जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और सड़क किनारे गिर गया, जिसके चलते उसके प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोटें आ गई।
आपको बता दें कि 19 साल का युवक अरविंद पानी पूरी का ठेला लगाता है और वह सब्जी खरीदने मंडी गया था। बाइक से नैनवाड़ा गांव वापस लौट रहा था तभी टोल टैक्स के पास अचानक उसकी पैंट की जेब में रखा मोबाइल फट गया जिससे अरविंद का प्राइवेट पार्ट बुरी तरह जख्मी हो गया। घायल अरविंद को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया डॉक्टर एन नागर ने बताया कि युवक का अंडकोष फट गया है हालांकि वह खतरे से बाहर है।
घायल अरविंद के भाई ने बताया कि अरविंद ने हाल ही में एक रेडमी कंपनी का पुराना मोबाइल खरीदा था जिसे रात भर चार्जिंग पर लगाकर छोड़ दिया था। सुबह मोबाइल चार्जिंग से निकाल कर सब्जी खरीदने चला गया लौटते समय यह हादसा हो गया। इस मामले में दुकानदार का कहना है कि अक्सर पुराने मोबाइल में चाइनीस बैटरी लगाकर बेच दिया जाता है।
इसलिए पुराने रिपेयर मोबाइल नहीं खरीदना चाहिए चाइनीस बैटरी लगवाए तो 1 घंटे से ज्यादा चार्ज ना करें क्योंकि बैटरी फूल कर फट जाती है। वहीं इस मामले में थाना प्रभारी शकुंतला बामनिया ने बताया कि इस मामले में अभी कोई शिकायत नहीं प्राप्त हुई जानकारी मिली है जांच की जा रही है।
