SURYA NEWS INDIA

अयोध्या में मृतक डकार रहे थे राशन… KYC सत्यापन में मामला हुआ उजागर

अयोध्या जिले में मृतकों के द्वारा सरकारी राशन डकारने का एक और मामला सामने आया है।
शासन की रिपोर्ट में 17777 मृत लोगों को राशन बंट रहा है। शासन के ई-केवाईसी कराने पर मामले का खुलासा हुआ है। अब विभागीय अधिकारियों ने मृतकों का सत्यापन शुरू कर दिया है। इसके बाद मृतकों के स्थान पर नए पात्रों के नाम राशन क कार्ड में शामिल किए जाएंगे।

खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत क पात्र राशन कार्ड धारकों को सरकारी राशन मिलता है। सरकार ने अपात्र और मृतकों का पता करने के लिए कार्ड धारकों की ई-केवाईसी अनिवार्य कर दी। विभाग की ओर से कार्ड धारकों की ई-केवाईसी कराई जा रही है। विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार कार्ड धारकों की ई-केवाईसी का कार्य लगभग पूरा हो चुका है।

इसके बाद जांच कराईगई तो अब तक 17,777 लोग ऐसे मिले, जिनकी मौत हो चुकी है। इसके बाद भी उनके नाम पर हर माह एक यूनिट पर पांच किग्रा के हिसाब से राशन दिया जा रहा है। इसकी भनक नहीं लग सकी, क्योंकि परिवार के एक व्यक्ति के मशीन पर अंगूठा लगाने से राशन मिल जाता है। अब विभाग ने शासन के निर्देश पर मृतकों का सत्यापन कराने का काम शुरू कर दिया है। इससे पहले आयकर दाताओं का भी खुलासा हो चुका है।

जिला आपूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शासन ने मृतक प्रमाण पत्र के आधार पर पात्रों की सूची को फिल्टर कराया था उसमें मृतकों का डाटा सामने आया है, अब ये यूनिटें हटेंगी तथा मुखिया का परिवर्तन होगा एवं कार्रवाई तेजी से जारी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!