
अयोध्या जनपद के नगर पंचायत कुमारगंज खांडसा मोड़ स्थित आर०एन० एकेडमी के पास न्यू नेशनल हॉस्पिटल एंड केयर सेंटर का भव्य उद्घाटन कार्यक्रम गुरुवार को अपराहन 12:00 बजे संपन्न हुआ। सर्वप्रथम पंडित द्वारा विधि विधान से हवन पूजन अर्चन किया गया तथा प्रसाद वितरण के उपरांत उद्घाटन समारोह का कार्यक्रम किया गया।

अस्पताल के उद्घाटन में पहुंचे मिल्कीपुर के पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ
उद्घाटन समारोह में शिकरत करने विधानसभा मिल्कीपुर के पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ पहुंचे। बाबा गोरखनाथ के साथ चंद्रबली सिंह उर्मिला महाविद्यालय के प्रबंधक चंद्रबली सिंह व अस्पताल के डायरेक्टर आकाश सिंह, मोहम्मद सैफ सहित भास्कर सिंह, राम सिंह, राघवेंद्र सिंह सहित अन्य लोग ने पूर्व विधायक के साथ फीता काटकर अस्पताल का उद्घाटन किया।

गोरखनाथ बाबा ने अपने संबोधन में कहा कि हॉस्पिटल के खुलने से आसपास के लोगों को आसानी से बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी। यह अस्पताल न केवल स्थानीय लोगों के लिए बल्कि आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए भी एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य केंद्र के रूप में काम करेगा।
उसके बाद अस्पताल में तैनात डॉक्टर मोहम्मद यासिर एमबीबीएस, डॉक्टर अमित राय एमबीबीएस एमएस, एवं अनुराग जायसवाल एमबीबीएस एमएस जनरल सर्जन सहित बाजार के अन्य सम्मानितजनों के साथ अस्पताल के फैसिलिटी के बारे में बताया और कहा हास्पिटल में सभी सुविधाएं 24 घंटे उपलब्ध हैं। जिसके बाद सभी ने हॉस्पिटल की सुविधाओं की सराहना की।
अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर आकाश सिंह एवं मोहम्मद सैफ ने बताया कि अस्पताल में सभी प्रकार की इलाज किए जाते हैं। जिनमें जनरल फिजिशियन, बाल रोग विशेषज्ञ, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ आदि सभी प्रकार के इलाज कुशल एवं अनुभवी डॉक्टर की देखरेख में किए जाते हैं। इस मौके पर अंगद सिंह, कृष्ण केवल मिश्रा, अजीत मौर्य, अजय पांडे, चंद्रभान सिंह, दयानंद पांडे आदि समस्त सम्मानित जन उपस्थित रहे।

