
कुलपति ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को किया रवाना, ऐतिहासिक एवं गोद लिए गांवों में पहुंची यात्रा
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के 100 छात्र-छात्राओं ने 150 किमी लंबी साइकिल यात्रा निकाली। साइकिल यात्रा विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांवों तथा ऐतिहासिक एवं पौराणिक स्थलों पर पहुंची। यह यात्रा प्रदेश की कुलाधिपति/राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के दिशा-निर्देशन में निकाली गई। विवि के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने नरेंद्र उद्यान के पास हरी झंडी दिखाकर साइकिल यात्रा को रवाना किया।

कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि साइकिल यात्रा के दौरान छात्र-छात्राएं ऐतिहासिक एवं पौराणिक स्थलों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे जिससे उनकी सामाजिक कौशल एवं बौद्धिक क्षमता का भी विकास होगा। साथ ही साथ ये छात्र-छात्राएं गोद लिए गांवों में जाकर ग्राम प्रधानों के साथ समन्वय स्थापित करेंगे। इस यात्रा के दौरान किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था, एंबुलेंस और स्वास्थ्य विभाग की टीम छात्र-छात्राओं के साथ मौजूद रहेगी।

छात्र-छात्राओं की साइकिल यात्रा सबसे पहले पिठला के आशा देवी मंदिर पहुंची जहां सभी ने दर्शन किया। उसके बाद यह यात्रा सुंदरशाय आश्रम देवगांव, बाबा भीखादास मंदिर मोहली, बाबा बामदेव मंदिर का दर्शन करने के बाद छात्र-छात्राएं गोद लिए गांव बिरौली झाम, डिलीगिरधर प्रगाश का पुरवा, गांव गोकुला और सिधौना पहुंचे। छात्र-छात्राओं ने इन गांवों में पहुंचकर ग्राम प्रधान के साथ समन्वय स्थापित किया और कई मुद्दों पर बातचीत की। यह साइकिल यात्रा अंत में जोरियम गांव के रास्ते होते हुए उसराहन भवानी मंदिर गेट नंबर दो पर पहुंचकर समाप्त होगी। इस यात्रा में एनएसएस व एनसीसी के छात्रों ने भी हिस्सा लिया।

छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. डी.नियोगी के संयोजन में साइकिल यात्रा निकाली गई। इस यात्रा के दौरान छात्र-छात्राओं के साथ-साथ डा. एस.पी सिंह, सुरक्षा अधिकारी आर.के सिंह, डॉ नवीन कुमार सिंह, डॉ देवनारायण, पंकज सिंह के साथ साथ विवि की स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम मौजूद रही।
