SURYA NEWS INDIA

अयोध्या के एक गांव में लगी भीषण आग… दो घरों की गृहस्थी जलकर खाक

अयोध्या। इनायतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पलिया लोहानी, मजरे पुदई मिश्र में रविवार को शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। आग ने राम सुमिरन मिश्र व आत्माराम मिश्र, पुत्रगण रामराज मिश्र की सम्पूर्ण गृहस्थी को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।

आग की लपटें उठती देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया और इसकी सूचना सबसे पहले डायल 112 पर दी। कुछ ही देर में ग्राम प्रधान अभिषेक भद्र सिंह और चौकी प्रभारी वीरेन्द्र कुमार पाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए तुरंत फायर ब्रिगेड टीम को सूचित किया।

फायर ब्रिगेड टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गृहस्थी का सारा सामान जलकर पूरी तरह राख हो चुका था। इस हादसे में पीड़ित परिवार को भारी नुकसान हुआ है। घटना से गांव में अफरा-तफरी का माहौल रहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!