
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय द्वारा बी.एससी. चतुर्थ वर्ष के छात्रों के लिए ग्राम सिधौना में ग्रामीण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के दिशा-निर्देशन में आयोजित किया गया।

महाविद्यालय की अधिष्ठाता डा. साधना सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना था। इसमें छात्रों ने ग्रामीण क्षेत्रों की जीवनशैली, कृषि प्रणालियों और सामाजिक-सांस्कृतिक पहलुओं का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। इस आयोजन में विशेष रूप से महिलाओं को शिक्षा के प्रति जागरूकता, महिला स्वास्थ्य, सरकारी योजनाओं की जानकारी, प्रजनन स्वास्थ्य, महिलाओं के मासिक धर्म स्वास्थ्य, गर्भावस्था के दौरान देखभाल, और परिवार नियोजन के विकल्प, सुरक्षित गर्भधारण, कुपोषण के कारणों आदि के विषय में जागरूक किया गया। कृषि अपशिष्ट से उद्यमिता उत्पादों का निर्माण, दीया सजाने, मोमबत्ती बनाने, पूजा सामग्री बनाने तथा अन्य पर्यावरण अनुकूल उत्पादों का निर्माण की जानकारी प्रदान की गई।

यह कार्यक्रम अधिष्ठाता डा. साधना सिंह के संयोजन में (RAWE) द्वारा लगभग तीन महीने तक आयोजित किया गया। कार्यक्रम की आयोजक सचिव डा. रागिनी मिश्रा एवं डा. प्राची शुक्ला रहीं। इस मौके पर विश्वविद्यालय के शिक्षक, ग्राम प्रधान, छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण महिलाएं मौजूद रहीं।
