SURYA NEWS INDIA

उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरे गोसाईं अमानीगंज में वार्षिकोत्सव का आयोजन

अयोध्या जनपद के शिक्षा क्षेत्र अमानीगंज अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरे गोसाई में मंगलवार को वार्षिक उत्सव एवं प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं सहित अभिभावक गण, ग्राम प्रधान, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य एवं विभिन्न विद्यालय के सम्मानित अध्यापक गण उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष राम अंजोरे ने किया एवं संचालन उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार सिंह ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंध समिति के पूर्व एवं वर्तमान अध्यक्ष तथा ग्राम प्रधान द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर धूप, दीप व माल्यार्पण के साथ किया गया।

विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक व नोडल पालपुर निर्मल कुमार के द्वारा आए हुए सभी मेहमानों का माल्यार्पण व स्वागत सत्कार किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षण संकुल अविनाश श्रीवास्तव के द्वारा शासन द्वारा बेसिक शिक्षा में चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इसके अलावा मानवेंद्र वर्मा डॉक्टर महाराज दिन, सुरेंद्र कुमार सिंह, डॉक्टर मुकेश कुमार द्वारा सभी को संबोधित किया गया।

इंचार्ज प्रधानाध्यापक राजेश कुमार सिंह द्वारा वर्ष 2024-25 की विद्यालय की उपलब्धियां को प्रस्तुत किया गया, एवं विद्यालय में संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी रेमेडियल टीचिंग शारदा कार्यक्रम आदि के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने यह भी बताया कि प्रतिवर्ष इस विद्यालय में 1 अप्रैल को प्रवेश उत्सव मनाया जाता है। इसके लिए विधिवत प्रचार प्रसार किया जाता है, परिणाम स्वरुप काफी संख्या में नामांकन हो जाता है, इस वर्ष भी कार्यक्रम के दिन ही 35 नए नामांकन कक्षा 6 में हो गए हैं, जबकि विद्यालय कंपोजिट भी नहीं है।

कार्यक्रम में ग्राम प्रधान शंकर प्रकाश यादव, SMC अध्यक्ष उदयभान, राम अंजोर, अध्यापक निर्मल कुमार, शिवप्रसाद, उमेश चंद्र, प्रीति देवी, सुरेंद्र कुमार, महाराज दीन, अविनाश श्रीवास्तव, मानवेंद्र, सुशील कुमार, मुकेश कुमार, दुर्गा प्रसाद, लाल जी, प्रियव्रत सिंह उत्तम, संतोष कुमार, सुरेश कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में अभिभावक गण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!