
कुमारगंज अयोध्या। कुमारगंज अस्पताल में नोटिस जारी, बिना स्मार्टफोन और आधार कार्ड के पर्चा रजिस्ट्रेशन नहीं होगा। अयोध्या के कुमारगंज स्थित सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में नई डिजिटल व्यवस्था से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल प्रशासन ने नोटिस जारी किया है कि बिना आधार कार्ड और स्मार्टफोन के पर्चा रजिस्ट्रेशन नहीं होगा। प्रतिदिन सुल्तानपुर अमेठी समेत जिलेभर से करीब 500 मरीज इलाज के लिए अस्पताल आते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की नई व्यवस्था के बाद से पर्चा बनवाने में एक घंटे तक का समय लग रहा है।

इस मुद्दे को आदर्श नगर पंचायत कुमारगंज के समाजसेवी विनय कुमार गुप्ता ने सोशल मीडिया पर उठाया है। अस्पताल के सीएमएस डॉ रवि पाण्डेय का कहना है कि स्मार्टफोन रहित मरीजों का भी पंजीयन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्मार्टफोन वाले मरीज घर बैठे ही अपना पंजीयन करा सकते हैं और जांच रिपोर्ट भी देख सकते हैं। इससे अस्पताल में भीड़ कम होगी और डॉक्टर आसानी से मरीजों को देख भी सकेंगे।

उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं है उनका भी पर्चा बनाया जा रहा है। अस्पताल आने वाले हर मरीज का बेहतर इलाज किया जा रहा है सभी आवश्यक दवाएं भी अस्पताल में उपलब्ध है मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही है। आपको बता दें कि यह व्यवस्था गरीब मरीजों के लिए चिंता का विषय है। ग्रामीण क्षेत्र में अभी भी बड़ी संख्या में लोग ऐसे हैं, जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है और वे सिर्फ सरकारी अस्पतालों पर निर्भर हैं। ऐसे में नई व्यवस्था से उनके इलाज में बाधा उत्पन्न आने वाले समय हो सकेगी।
