
मिल्कीपुर अयोध्या। आदर्श क्षत्रिय समाज का होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन अमानीगंज ब्लाक क्षेत्र के मानूडीह गांव स्थित टोंड़े गिरि मंदिर परिसर में हुआ। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य चंद्र बली सिंह ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ महाराणा प्रताप एवं भगवान श्री रामचंद्र जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण के साथ हुआ। समारोह में पहुंचे सुल्तानपुर, अमेठी एवं अयोध्या जनपद के विभिन्न गांवों के क्षत्रिय बिरादरी के लोगों का अबीर गुलाल एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन बजरंग सिंह ने किया। समारोह को संबोधित करते हुए अमरजीत सिंह ने मौजूद लोगों से अपील की, कि क्षत्रिय बिरादरी के संपन्न लोगों से अपने सजातीय गरीब एवं पीड़ित लोगों की हर संभव मदद करें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमानीगंज ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह ने मौजूद लोगों से क्षत्रिय समाज को आगे बढ़ाने में हर संभव मदद करते हुए संगठन के प्रतिनिधिमंडल को प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी मिलाने की बात कही। भाजपा नेता अभय सिंह मौजूद लोगों से अपने समाज के लोगों की खिल्ली और हंसी उड़ाने का काम बंद करने की बात कही। नरसिंह ने मौजूद क्षत्रिय समाज के लोगों से कहा कि आज क्षत्रिय समाज के बहुतायत संख्या में लोग दुवर्यशन के शिकार हो गए हैं।
जिसके चलते समाज में उनकी कद्र कम होती जा रही है और वह हेय की दृष्टि से देखे जा रहे हैं। उन्होंने गलत आदतों को त्याग कर समाज को एक दिशा और दशा देने की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रबली सिंह ने क्षत्रिय समाजकी मजबूती के लिए हर संभव मदद करने का ऐलान किया और मौजूद लोगों को होली की बधाई देते हुए रामनवमी की भी बधाई दी। कार्यक्रम को युवा नेता आनंद सिंह मिन्टू, पूर्व प्रधानाचार्य डी के सिंह, डॉ अर्जुन सिंह, अनूप सिंह, आद्या प्रसाद सिंह, विशन बहादुर सिंह, चौधरी महेन्द्र प्रताप सिंह, शम्भू सिंह, राम अंजोर सिंह सहित दर्जनों लोगों ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में क्षत्रिय समाज के लोगों द्वारा अपने साथियों के साथ होली का फगुआ गीत गाया गया। कार्यक्रम आयोजक राकेश प्रताप सिंह, रण बहादुर सिंह, बबलू सिंह प्रधान, चंद्रभान सिंह, अंगद सिंह, प्रधान अजय सिंह एवं देवेन्द्र सिंह ने मौजूद क्षत्रिय समाज के लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद व्यापित किया। समारोह में प्रमुख रूप से प्रधान लालजीत सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता उपेंद्र प्रताप सिंह लालू भगवान बक्स सिंह, शिवमोहन सिंह मुन्ना, अजय सिंह, कैलाश सिंह, राजेश सिंह, राजकुमार सिंह जय नारायण सिंह, विष्णु सिंह सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
