SURYA NEWS INDIA

लवलेश पांडेय बने समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता, सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जताई खुशी

समाजवादी पार्टी जिला इकाई द्वारा मिल्कीपुर के बलारमऊ गांव निवासी लवलेश पांडेय को जिला प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने मनोनयन जारी किया है। श्री पांडे 2011 से समाजवादी पार्टी के सक्रिय सदस्य रहे हैं और समाजवादी पार्टी में बूथ स्तर से लेकर सेक्टर व विधानसभा कमेटी में पार्टी के पदाधिकारी भी रहे हैं। जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के निर्देश पर लवलेश पांडे को समाजवादी पार्टी जनपद अयोध्या का कार्यवाहक जिला प्रवक्ता नियुक्त किया गया है।

श्री पांडे के जिला प्रवक्ता मनोनीत होने पर अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद,पूर्व मंत्री पवन पांडे ,पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव,पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी,फिरोज खान गब्बर, राघवेंद्र प्रताप सिंह(अनूप),बलराम मौर्य, युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद सिंह (मिंटू), जिला महासचिव बख्तियार खान,जिला उपाध्यक्ष रामजी पाल,एजाज अहमद, ओपी पासवान, ललित यादव, राजेश पटेल, जे पी यादव शाहिद समाजवादी पार्टी विधानसभा व ब्लॉक कमेटी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं व नेताओं ने खुशी जाहिर की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!