
कुमारगंज अयोध्या। समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के मिल्कीपुर विधानसभा अध्यक्ष मदन यादव की देर रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मदन यादव के निधन पर समाजवादी पार्टी व स्थानीय लोगों में में शोक की लहर है। सपा प्रवक्ता लवलेश पांडेय ने बताया कि मदन यादव के निधन पर सांसद अवधेश प्रसाद, सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, महासचिव बख्तियार खान,पूर्व मंत्री पवन पांडेय,पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव, पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी, पूर्व विधायक जयशंकर पांडेय, अजीत प्रसाद,राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप,फिरोज खान गब्बर, रामसागर वर्मा,बलराम मौर्य, सरफराज नसरुल्लाह, जिला उपाध्यक्ष रामजी पाल, एजाज़ अहमद, जेपी यादव,सहित पार्टी के सभी पदाधिकारी, नेताओं व कार्यकर्ताओं ने गहरा शोक प्रकट किया है।
