SURYA NEWS INDIA

कुमारगंज की बेटी ने CBSC बोर्ड में 96% अंक पाकर नाम किया रोशन

संत भीखादास महाविद्यालय के अध्यापक की बेटी ने जिले का नाम किया रोशन

कुमारगंज अयोध्या। CBSC बोर्ड के 10वीं 12वीं का आज रिजल्ट घोषित हो गया है इस बार भी छात्राओं ने उच्च अंक लाकर बाजी मार ली है रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल बना हुआ है। नगर पंचायत कुमारगंज निवासी अध्यापक चंदन तिवारी की पुत्री ऋचा तिवारी ने लखनऊ पब्लिक स्कूल में 10वीं की कक्षा में 96% अंक लाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कुमारगंज का नाम रोशन किया।

ऋचा तिवारी के शानदार प्रदर्शन से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। ऋचा तिवारी के पिता चंदन तिवारी संत भीखा दास महाविद्यालय मोहली में विगत कई वर्षों से पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को शिक्षण सेवा देते आ रहे हैं। वे विद्यालय में जीवविज्ञान के अध्यापक हैं। तथा ऋचा तिवारी के दादा भगवान प्रसाद तिवारी भी महंत लाल दास इंटर कॉलेज में भूगोल प्रवक्ता रह चुके हैं।

ऋचा तिवारी ने सूर्या न्यूज़ इंडिया से बताया कि सच्ची लगन और मेहनत के चलते उन्हें बिना किसी कोचिंग के यह सफलता प्राप्त हुई है। छात्रा ने आगे बताया कि उसका इंजिनियर बनने का सपना है। बिटिया की प्रारंभिक शिक्षा कुमारगंज के शिव सेंट्रल पब्लिक स्कूल तथा DAV पब्लिक स्कूल में हुई है इसके बाद आगे की पढ़ाई लखनऊ में रहकर कर रही हैं। पिता चंदन तिवारी ने बताया कि बेटी शुरू से ही पढ़ने में काफी होनहार थी। बेटी को पढ़ाने में माता गुंजन तिवारी का काफी सहयोग रहा है। बेटी के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!