
ब्लूमिंग बड्स पब्लिक स्कूल की छात्रा नित्या का शानदार प्रदर्शन
मंगलवार को सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट जारी होते ही छात्र छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई। इस बार भी छात्रों के मुकाबले छात्राओं का बेहतर प्रदर्शन रहा। नगर पंचायत कुमारगंज निवासी नित्या कशौधन पुत्री किशोरी लाल कशौधन ने हाईस्कूल में 98% अंक प्राप्त कर विद्यालय तथा कुमारगंज क्षेत्र का नाम रोशन किया। नित्या कशौधन ब्लूमिंग बड्स पब्लिक स्कूल कुमारगंज में 10वीं की छात्रा है।

नित्या कुमारगंज के विद्या क्लासेज एण्ड डिजिटल लाइब्रेरी में कोचिंग पढ़ती थी। मंगलवार को रिसल्ट आने के बाद नित्या कशौधन की सफलता पर कोचिंग के अध्यापकों ने छात्रा को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर करते हुए ढेर सारी शुभकामनाएं प्रदान किए। नित्या कशौधन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता गुरुजनों एवं विद्या क्लासेज के अध्यापकों को दिया।
सूर्या न्यूज़ इंडिया से छात्रा नित्या ने बताया कि उनका इंजीनियर बनने का सपना है। उनके पिता एक व्यापारी है माता ग्रहणी है, उन्हें सभी का खूब सहयोग मिला है। पिता किशोरी लाल कसौंधन ने बताया नित्या शुरू से ही काफी होनहार रहीं हैं तथा उनके सभी बच्चे पढ़ने में तेज है। उन्होंने इस अवसर पर विद्यालय परिवार एवं कोचिंग संस्थान की खूब सराहना की और कहा विद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्र छात्राएं अपने अपने लक्ष्य को हासिल करें।

