SURYA NEWS INDIA

राजनीति के चलते अधर में लटकी सड़क, ग्रामीणों ने किया जमकर विरोध

सड़क नहीं बनी तो जिलाधिकारी अयोध्या का करेंगे घेराव, ब्लॉक प्रमुख निधि से बन रही इंटर लाकिंग सड़क पर गांव के लोगों का चलना हुआ दुश्वार।

मिल्कीपुर अयोध्या अयोध्या जिले के मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत विकासखंड अमानीगंज के ग्राम पंचायत इछौंई गांव के मजरे जोरई मिश्र के पुरवा मे लगभग 30 लाख रुपये की लागत से बन रही सड़क पर उतरे ग्रामीणों ने विरोध जताया है उन्होंने बताया कि गांव में बन रही सड़क राजनीति में फंस गई है, ग्रामीणों का कहना है। कि गांव में आने जाने का एकमात्र रास्ता यहीं है जिसे कुछ लोग आपसी स्वार्थ के चलते बनने नहीं दे रहे हैं। जबकि इसी रास्ते पर लगभग 20 वर्ष पहले ग्राम पंचायत निधि से ईंट का खडंजा लगवाया गया था। जिससे ग्रामीणों का आवागमन सुचारू रूप से चला आ रहा है l ग्रामीणों का कहना है कि गांव की रहने वाली प्रभावती के द्वारा उक्त जमीन को अपनी खतौनी में बताया जा रहा है जबकि वो जमीन उनके नाम नहीं है। बल्कि वो जमीन धर्मा के नाम पर है जिनकी मृत्यु लगभग 40 वर्ष पूर्व ही हो गयी थी। गांव के लोगों ने बताया कि जिस जमीन का विवाद चल रहा है वो जमीन धर्मा की पुत्री कृष्णा वती के नाम वरासत होनी चाहिए थी जो अभी तक नहीं हुई है ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि जो प्रभावती द्वारा आरोप लगाए जा रहे हैं वह गलत है उनका वहां पर कोई जमीन नहीं है।

ग्रामीणों ने स्थानीय लेखपाल और एसडीएम से लिखित शिकायत की है। जिसका संज्ञान भी लिया गया। उक्त अधिकारी मौके पर आकर मुआयना भी किया। ग्रामीणों ने बताया की मौके का मुआयना करने के बाद अधिकारियों ने कहा कि सड़क निर्माण कोई रोक नहीं सकता सड़क वहीं पर बनेगी।लेकिन न जाने किस सत्ताधारी दल के प्रभाव से नेता के दबाव के कारण कोई निर्णय नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान हीला हवाली कर रहे हैं और प्रभावती को पट्टा देने का झूठा आश्वासन दे रहे है। जबकि उस जमीन पर प्रभावती का नाम खतौनी में अंकित ही नहीं है। और न ही खतौनी की जायज वारिस है। और कहां की आगर रोड नहीं बना तो जिलाधिकारी अयोध्या का घेराव करेंगे। जबकि 300 मीटर सड़क में 250 मीटर सड़क पर इंटर लाकिंग का निर्माण हो गया है शेष 50 मीटर का निर्माण विवाद के कारण बंद पड़ा है। जब इस संबंध में उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर से जानकारी चाही तो दिखवाने की बात कही है वही ग्रामीणों का कहना है कि उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर इस मामले में स्थलीय निरीक्षण किया है उसके बाद भी अनजान बन बैठे हैं।विरोध करने में राम मनोरथ मिश्रा,मोहित मिश्रा, अमित मिश्रा,रितेश मिश्रा,पंकज मिश्रा, चंद्रभान मिश्रा, नंदकिशोर मिश्रा, रामचंद्र तिवारी,विजय मिश्रा,कमलेश, रितेश, रमाशंकर, सत्यम आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!