SURYA NEWS INDIA

कुमारगंज थाना क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से भैंस की मौत

कुमारगंज अयोध्या। कुमारगंज विद्युत् उपकेंद्र अतर्गत ग्राम सभा इटौजा में गड़े विद्युत पोल के स्टे तार में करंट आने से एक भैंस की मौत हो गई पीड़ित ने कुमारगंज थाना पहुंचकर संविदा लाइनमैन के विरुद्ध नामजद तहरीर दी हैं l प्राप्त जानकारी के अनुसार इटौंजा गांव निवासी तौफीक पुत्र मजीद ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उनके दरवाजे के सामने लगे विद्युत पोल के स्टे में विगत 23 मई को अचानक करंट उतर आया जिसकी जानकारी लाइनमैन संविदा कर्मी सुनील कुमार यादव को दूरभाष पर दी गई उसने कहा कि रात में हम तार को नहीं खोलेंगे सुबह आकर के तार को ठीक किया जायेगा। दूसरे दिन 24 मई को पूर्वाहन करीब 2:30 बजे भैंस चराने के लिए खोला तो वह करंट की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया पीड़ित ने घटना की सूचना विद्युत विभाग कुमारगंज को दूरभाष पर सूचना दी। सूचना के बाद भी कोई भी विभागीय अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, पीड़ित तौफीक ने कुमारगंज थाना पहुंचकर संविदा लाइनमैन सुनील कुमार यादव पर लापरवाही किए जाने का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दी है। थाना प्रभारी कुमारगंज ओमप्रकाश का कहना है कि पीड़ित तौफ़ीक की ओर से तहरीर दी गई है घटना की जांच कराई जा रही है। दूसरी ओर कुमारगंज के जेई वेदराम का कहना है कि घटना की जानकारी उन्हें मिली है। घटना की जांच कराई जाएगी घटना सही निकली तो संविदा लाइनमैन के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी साथ ही पीड़ित को हर संभव मुआवजा दिलाया जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!