
कुमारगंज,अयोध्या। अयोध्या जनपद के थाना क्षेत्र कुमारगंज के बरईपारा गांव के पास एनएच 330ए पर सड़क दुर्घटना में वन विभाग के कर्मचारी की मौत हो गई। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर छानबीन कर रही।
थाना क्षेत्र के मांझगांव निवासी सूर्यभान सिंह पुत्र राजकरन सिंह वन रेंज कुमारगंज में माली के पद पर कार्यरत थे। बताया जा रहा कि सूर्यभान सोमवार को सुबह मिल्कीपुर बीट पर मोपेड से ड्यूटी जा रहे थे। बरईपारा के पास पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार डिजायर कार ने सूर्यभान की मोपेड में टक्कर मार दी, जिससे सूर्यभान गंभीर रूप से घायल हो गए। खबर मिलते ही थाना अध्यक्ष ओम प्रकाश हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और घायल सूर्यभान को सौ शैय्या अस्पताल ले गए गए, जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया।
घटना की खबर मिलते ही कुमारगंज रेंजर समेत वन विभाग के अधिकारीगण और मृतक के परिजन अस्पताल पहुंच गए। पुलिस शव का पंचायतनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्रवाई कर रही है।

