
जिलाधिकारी अयोध्या निखिल टीकाराम टीकाराम फुंडे के दिशा निर्देशन में खंड शिक्षा अधिकारी अमानीगंज राजेश कुमार द्वारा अमानीगंज शिक्षा क्षेत्र में विशेष निरीक्षण के दौरान बेस्ट समर कैंप संचालन करने वाले विद्यालय को पुरस्कृत किया गया। मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या कृष्ण कुमार सिंह द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय पूरे गोसाई में बेस्ट समर कैंप संचालन हेतु विद्यालय के अध्यापक निर्मल कौशल व अध्यापिका प्रीति देवी कौशल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा विद्यालय में संचालन हेतु टैबलेट दिया।

कंपोजिट विद्यालय में तरह-तरह के खेल, योग व बेसिक शिक्षा, पर्यावरण, व्यंजन आदि बनाने का कार्यक्रम चल रहा है। यह कार्यक्रम 10 जून तक चलेगा इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अयोध्या संतोष कुमार राय, अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, रुदौली विधायक रामचंद्र यादव के साथ अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।

