
सरकारी अस्पतालों में शुरू हुई गर्भवती महिलाओं के ऑपरेशन की सुविधाएं
अयोध्या जनपद के सरकारी अस्पतालों में मिशन किलकारी की शुरुआत हो गई है। गर्भवती महिलाओं को अब निजी अस्पतालों में जाने की जरूरत नहीं होगी। जिला मुख्यालय पर स्थापित कंट्रोल रूम के नंबर पर सूचना देने के उपरांत उसे महिला को एंबुलेंस उपलब्ध कराने से लेकर सुरक्षित प्रसव एवं प्रसव उपरांत घर तक ड्रॉप किए जाने की जिम्मेदारी विभाग द्वारा निर्वाह किया जाएगा। गर्भवती महिलाओं को मुफ्त में मिलेंगी सिजेरियन डिलीवरी की सुविधाएं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी अयोध्या डॉक्टर सुनील कुमार बालियान के नेतृत्व में मिशन किलकारी योजना की शुरुआत की गई।

अयोध्या जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल, मिल्कीपुर, पूराबाजार, रुदौली तथा बीकापुर में स्थित पांच प्रथम संदर्भन इकाइयों में तैनात विशेषज्ञ चिकित्सक प्रसव कराएंगे। इन सभी केंद्रों में एसी युक्त ओटी, प्रसव कक्ष, पीएनसी वार्ड की सुविधा शुरू की गई है। तथा न्यू बॉर्न स्टेबलाइजेशन यूनिट 24 घंटे कार्यरत रहेंगे, नवजात शिशुओं को विटामिन के इंजेक्शन के साथ बीसीजी, हेपेटाइटिस-बी और पोलियो की खुराक भी दी जाएगी। कम वजन और बीमार शिशुओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा। पीलिया से पीड़ित बच्चों का फोटो थेरेपी से इलाज होगा तथा सिजेरियन से जन्मे बच्चों को कपड़े, झबला, लंगोट व बच्चों को दूध पिलाते समय गले में लपेटने वाला कपड़ा दिया जाएगा। मरीज को भर्ती के दौरान मुक्त नाश्ता और भोजन दिया जाना अनिवार्य है। खून चढ़ाने की भी सुविधा भी निशुल्क रहेगी महिलाओं को प्रसव के बाद घर तक छोड़ने की भी सुविधा दी जाएगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी अयोध्या डॉक्टर सुनील सुशील कुमार बालियान ने बताया कि कंट्रोल रूम नंबर 7510050381 जो 24 घंटे कार्यरत रहेगा इस नंबर पर सभी सेवाएं पूरी तरह निशुल्क है। यदि किसी को प्रसव के साथ किसी अन्य प्रकार की समस्या होती है तो भी इसकी सूचना तत्काल दे सकते हैं। जिला मुख्यालय के कंट्रोल रूम नंबर पर सूचना देने पर एंबुलेंस से त्वरित सहायता प्रदान होगी तथा कार्यवाही भी की जाएगी।

