
अयोध्या जनपद के मिल्कीपुर तहसील के इनायत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सेवरा-भिटारा संपर्क मार्ग के किनारे सार्वजनिक स्थल पर कुर्बानी देने का मामला प्रकाश में आया है। सार्वजनिक स्थल पर कुर्बानी को बंद करने की मांग करते हुए सैकड़ों ग्रामीणों ने शनिवार को तहसील परिसर में धरने पर बैठ गए। सैकड़ों ग्रामीणों को तहसील परिसर में धरने पर बैठा देखकर तहसील प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए और एसडीएम मिल्कीपुर सुधीर कुमार इनायत नगर थाना के उप निरीक्षक अमर बहादुर सिंह सहित पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर जांच पड़ताल किया। हालांकि ग्रामीणों को एसडीएम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया है।

बता दे कि इनायत नगर थाना क्षेत्र के सेवरा-भिटारा संपर्क मार्ग पर स्थित तरौली पेट्रोल पंप के सामने सड़क के किनारे सार्वजनिक स्थल पर बकरीद के दिन मुस्लिम समुदाय द्वारा जानवरों की खुलेआम कुर्बानी दी जाती है। जिससे स्थानीय लोगों व राहगीरों को उसी रास्ते से गुजरना पड़ता है, सार्वजनिक स्थल पर कुर्बानी को लेकर स्थानीय लोगों व ग्रामीणों सहित राहगीरों में काफी आक्रोश है। सड़क के किनारे खुले में सार्वजनिक स्थल पर कुर्बानी को बंद करने के लिए स्थानीय लोगों व ग्रामीणों द्वारा स्थानीय पुलिस, उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर, क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर सहित जिला के उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र देते हुए कई बार अवगत भी कराया गया है।
अधिकारियों द्वारा मामले में प्रभावी कार्यवाही न करने पर अखिलेश कुमार पांडे, घनश्याम तिवारी, विक्कू शुक्ला, सुरजीत यादव, अभी शुक्ला, अनुज तिवारी, प्रकाश शुक्ला, प्रदीप कुमार, वैभव पांडे, मृत्युंजय तिवारी व राघवेंद्र तिवारी सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम मिल्कीपुर सुधीर कुमार को सौंपते हुए कार्रवाई की मांग किया है।ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के किनारे सार्वजनिक स्थल पर जानवरों की कुर्बानी देने से आसपास स्थित भोलेनाथ व हनुमान मंदिरों तक जानवरों के अवशेषों को चील कौवे पहुंचा देते हैं, जिससे हिंदुओं की भावनाएं आहत होती है।इस मामले में उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर सुधीर कुमार का कहना है कि टीम द्वारा जांच कराकर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

