
अयोध्या जनपद के थाना खंडासा क्षेत्र के अंजरौली गाँव की एक शिक्षिका महिला ने मंगलवार को अपने मायके में आत्म हत्या कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। मृतिका आकंक्षा ऊर्फ रुचि सिंह उम्र लगभग 26 वर्ष का शव कमरे में पंखे से लटकता मिला। मृतिका आकांक्षा की शादी एक साल पहले सुल्तानपुर विवेक नगर में हूई थी। वह पिछले साप्ताह अपने माता-पिता के साथ वैष्णो देवी की दर्शन करने गई थी और वापसी में वह अपने मायके आ गई। उसके बाद पिछले 4-5 दिनों से अपने मायके में रह रही थी।
घटना की सूचना मिलते ही है थाना खंडासा पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना अध्यक्ष खंडासा संदीप कुमार सिंह ने मौके पर फोंरेसिक टीम को सूचना दी जिसके बाद फॉरेंसिक टीम ने मौके का साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिया है। मौके पर पति सहित मायके के लोग और ससुराल के दोनों पक्ष मौजूद रहे।थाना प्रभारी संदीप कुमार सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टा आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है फील्ड यूनिट ने शिक्षिका का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है। कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही हैं। अभी तक किसी पक्ष से शिकायत नहीं मिली है शिकायत मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

