
अयोध्या जनपद के नगर पंचायत कुमारगंज के खण्डासामोड़ चौराहे से दिनदहाड़े मोटरसाइकिल गायब होने की घटना सामने आई है। इस घटना से आसपास के लोगों में डर का माहौल बन गया। आपको बता दे की तेंधा बाजार निवासी सुरेंद्र कुमार चौरसिया की मोटरसाइकिल स्पलेंडर प्लस कुमारगंज बाजार से चोरी हो गई काफी ढूंढने पर भी जब इसकी जानकारी नहीं मिली तब पीड़ित ने कुमारगंज थाने में बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराई। घटना बुधवार शाम करीब 5:00 बजे की है जब सुरेंद्र कुमार बैटरी खरीदने के लिए खांडसा मोड़ स्थित एक दुकान पर पहुंचे थे, दुकान के सामने उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर सामान खरीदने लगे, 10 मिनट बाद जब पीछे मुड़कर देखा तो मोटरसाइकिल गायब थी। काफी खोजबीन करने के बाद भी मोटरसाइकिल का कहीं पता नहीं चला, आसपास पूछताछ करने पर भी कोई जानकारी नहीं मिली।

आपको बता दें कि सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर ऑपरेशन त्रिनेत्र के दृष्टिगत चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था मगर चौराहे पर लगा कैमरा सिर्फ धूल फांक रहा है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। सुरेंद्र कुमार ने बताया कि वह बैटरी की दुकान पर आए थे और 10 मिनट में ही उनकी मोटरसाइकिल गायब हो गई काफी खोजबीन के बाद जब नहीं मिली तब उन्होंने कुमारगंज थाने पर मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि मामले की छान बीन की जा रही है जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

