
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को ब्लॉक मुख्यालय अमानीगंज परिसर में खंड विकास अधिकारी सूर्य प्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्री पवन कुमार सिंह जी की अध्यक्षता में योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सभी कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। एडीओ पंचायत संतोष कुमार तिवारी ने सभी को भ्रामरी आसन, उज्जयी आसन, मण्डूक आसन, सर्पासन, उत्तानपादासन, सहित विभिन्न योग करा कर मंत्र मुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम के अंत में खंड विकास अधिकारी अमानीगंज सूर्य प्रकाश मिश्र ने योग सप्ताह के सफल संचालन के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एडीओ आई एस बी संपूर्णानंद तिवारी ने कहा कि जीवन में योग का बहुत महत्व है। प्रतिदिन योग करके हम अपने जीवन के बहुत से बीमारियों को दूर कर सकते हैं। तथा अपना जीवन स्वस्थ, प्रसन्नचित तथा शान्त रख सकते हैं।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में एडीओ समाज कल्याण राजेश तिवारी, एपीओ अभिमन्यु सिंह, दिनेश कुमार यादव,लालमणि, ग्राम पंचायत अधिकारी प्रवीण कुमार, अनिल कुमार, अर्जुन वर्मा, रामगोपाल, धर्मेंद्र कुमार, मुकेश कुमार,अरविंद प्रसाद, पवन कुमार यादव, बीओ फूलचंद, रवि कुमार, संदीप कुमार, रौतावां प्रधान प्रतिनिधि अखंड पांडे, लेखागार उमेश कुमार मौर्य, राम धीरज आदि आदि कर्मचारी लोग मौजूद रहे।
