
“स्मार्ट जीवन में वित्तीय साक्षरता” विषय पर कार्यशाला का आयोजन
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में “स्मार्ट जीवन में वित्तीय साक्षरता” विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति कर्नल डा. बिजेंद्र सिंह व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्रम भेंटकर सम्मानित किया गया। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कुलपति कर्नल डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि बचत एवं निवेश को लेकर आज हर वर्ग और युवाओं में जागरूकता है। पहले के लोगों को बचत और निवेश के बारे में किसी प्रकार की जागरूकता नहीं थी। कहा कि महिलाओं को वित्तीय साक्षरता की जानकारी होना बहुत जरूरी है, क्योंकि इनके द्वारा ही पारिवारिक आय और व्यय का प्रबंधन किया जाता है। वित्तीय साक्षरता आपको अपने वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने में मदद करती है। इससे आप अपने लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

एसबीआई के शाखा प्रबंधक प्रवीण कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए बैंक द्वारा ऋण कि सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। साढ़े सात लाख रुपये तक बिना किसी सिक्योरिटी के बैंक द्वारा लोन दिया जा रहा है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को विद्या लक्ष्मी पोर्टल के बारे में भी जानकारी दी। ऋषि कुमार ने सोना खरीदते समय सुरक्षा नियमों की जानकारी दी। बताया कि ग्राहक सोना खरीदते समय हॉलमार्क, एचयूआईडी नंबर और पक्की रसीद अवश्य लें। क्षेत्रीय शाखा प्रबंधक मुरली मनोहर, सहायक शाखा प्रबंधक कुमारी अंजली चौधरी ने भी साइबर सिक्योरिटी, स्टार्टप योजनाएं, मुद्रा लोन योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अधिष्ठाता डा. साधना सिंह के संयोजन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। डा. पूनम सिंह ने सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, शिक्षक, कर्मचारी एवं लगभग 200 छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
