SURYA NEWS INDIA

शिवांशु मिश्रा ने बढ़ाया अयोध्या का मान UPCATET परीक्षा के स्नातक में टॉप रैंक हासिल

मिल्कीपुर अयोध्या। क्षेत्र के लिए गर्व की बात है कि ग्राम पूरे लीला पांडे धमथुआ, तहसील मिल्कीपुर, जनपद अयोध्या निवासी शिवांशु मिश्रा पुत्र अंजनी कुमार मिश्रा सुपुत्र स्व. जग जीवन प्रसाद मिश्रा, ने UPCATET उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिक प्रवेश परीक्षा 2025 में पी.सी.एम वर्ग से 61वीं रैंक प्राप्त कर अपने गाँव, परिवार और विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है।

शिवांशु ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को देते हुए कहा कि उनका मार्गदर्शन और आशीर्वाद ही उनके इस मुकाम तक पहुँचने का आधार बना।प्रवेश परीक्षा में सफलता की सूचना मिलते ही परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई।

परिजनों, सहपाठियों और ग्रामवासियों ने उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।शिवांशु की इस उपलब्धि ने यह सिद्ध कर दिया है कि ग्रामीण क्षेत्र के छात्र भी समर्पण और कठिन परिश्रम के बल पर उच्च स्तरीय शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। यह सफलता क्षेत्र के अन्य युवाओं के लिए भी एक प्रेरणा बनकर सामने आई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!