SURYA NEWS INDIA

शिक्षक के बिना छात्र का जीवन अधूरा – कुलपति

कृषि विवि में आठ सेवानिवृत्त शिक्षकों को दी गई विदाई, कुलपति ने की उज्ज्वल भविष्य की कामना

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के हाईटेक हाल में सेवानिवृत्त शिक्षकों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त आठ शिक्षकों को विदाई दी गई। कुलपति कर्नल डा. बिजेंद्र सिंह ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस दौरान कुलपति ने कहा कि शिक्षक कभी भी सेवानिवृत्त नहीं होता है, वह जीवन पर्यंत अपने ज्ञान से दूसरों को प्रकाशित करता रहता है। एक शिक्षक के बिना छात्र जीवन अधूरा है। शिक्षक हमारे जीवन में मार्गदर्शक की भूमिका निभाते हैं। डा. सिंह ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ चरित्र निर्माण में एक अच्छे शिक्षक की अहम भूमिका होती है। गुरुओं के आदर्श को सभी को आत्मसात करने की जरूरत है। कृषि अधिष्ठाता डा. डी. के. सिंह ने कहा कि शिक्षकों की विदाई एक ऐसा अवसर है, जब हम उनके योगदान और सेवाओं को याद करते हैं और उन्हें भावभीनी विदाई देते हैं। शिक्षक हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और ज्ञान, कौशल और मूल्यों की शिक्षा देते हैं।

विवि के सेवानिवृत्त शिक्षक डा. आर.आर सिंह, डा. डी.के. दिवेदी, डा. सुमन, डा. अरविंद सिंह, डा. मिथिलेश पांडेय, डा. एस.एन सिंह, डा. संजय पाठक, डा. अशोक कुमार को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। इस मौके पर सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों ने अपने-अपने विचारों एवं अनुभवों को सबके सामने रखा। कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. डी.के सिंह के संयोजन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह का धन्यवाद ज्ञापन विभागाध्यक्ष डा. संजीत कुमार व संचालन बोर्ड ऑफ फैकल्टी कृषि महाविद्यालय के सचिव डा. आलोक कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर विवि के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!