SURYA NEWS INDIA

कुमारगंज में ट्रांसफार्मर व केबल से स्कूली बच्चों को खतरा

नगर पंचायत कुमारगंज के शिवनाथपुर में अयोध्या-रायबरेली हाईवे के किनारे फुटपाथ से सटा हुआ 100 केवीए का एक ट्रांसफार्मर स्थानीय लोगों और स्कूली बच्चों के लिए खतरे का सबब बना हुआ है। यह ट्रांसफार्मर प्राथमिक विद्यालय शिवनाथपुर के ठीक सामने स्थित है।जहां से प्रतिदिन सैकड़ों बच्चे और राहगीर फुटपाथ का उपयोग करते हैं। सड़क निर्माण के बाद ट्रांसफार्मर जमीन को छू रहा है, और इसकी सुरक्षा के लिए लगाई गई जाली भी बेहद छोटी और अपर्याप्त है। इसके अलावा, ट्रांसफार्मर से कुछ दूरी पर बिजली की केबल इतनी नीचे लटक रही है कि उसे आसानी से हाथ से छुआ जा सकता है, जो किसी बड़ी दुर्घटना को न्योता दे रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह ट्रांसफार्मर और लटकती केबल बच्चों और राहगीरों के तथा मवेशियों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है। खासकर स्कूल के समय, जब बच्चे सुबह स्कूल जाते हैं और छुट्टी के बाद वापस लौटते हैं, तब यह फुटपाथ उनका मुख्य रास्ता होता है। ट्रांसफार्मर की खराब स्थिति और लटकती केबल के कारण बिजली का करंट लगने या अन्य दुर्घटना का खतरा बना हुआ है।

इस मामले में जब कुमारगंज उपखंड अधिकारी मनोज मौर्य से बात की तो उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी मिल चुकी है। इसे जल्द से जल्द ठीक करवाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर बिजली विभाग किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार क्यों कर रहा है? ट्रांसफार्मर की जाली को मजबूत करने और लटकती केबल को ठीक करने जैसे बुनियादी कदम अभी तक क्यों नहीं उठाए गए। हालांकि बिजली विभाग ने जल्द ही समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है, लेकिन अब यह देखना बाकी है कि विभाग कितनी तत्परता से इस गंभीर मामले पर अमल करता है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!