SURYA NEWS INDIA

अमानीगंज-हलियापुर संपर्क मार्ग गड्ढों में तब्दील, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष की शिकायत पर हुआ निस्तारण

अयोध्या जनपद के अमानीगंज-हलियापुर संपर्क मार्ग के वीराभारी ग्राम पंचायत के तिंदौली संपर्क मार्ग पर श्री छोटेलाल स्मारक महादेव इंटर कॉलेज के पास सड़क के दोनों तरफ बड़े बड़े गड्ढे हो गए थे। जिसके चलते आए दिन दुर्घटना होती रहती थी। तथा राहगीरों, किसानों एवं विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था। जिसकी शिकायत मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा रणधीर सिंह राजपूत की तरफ से ऑनलाइन माध्यम से की गई। शिकायत का संज्ञान लेकर जेई प्रशांत मणि पीडब्लूडी मेट के साथ मौके पर पहुंचे और सड़क की दोनों तरफ हुए गड्ढों को भराया तथा पूर्ण निस्तारण का आश्वासन भी दिया। किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष कुमारगंज के इस सराहनीय कार्य की लोगों ने खूब सराहना की और धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!