
डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक को सौंपा गया 8 सूत्रीय ज्ञापन
सौ शैय्या अस्पताल में अनवरत चल रही है लापरवाही व डॉक्टरों की मनमानी
मिल्कीपुर अयोध्या। नगर पंचायत कुमारगंज स्थित संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज में अनवरतचल रही अव्यवस्थाओं एवं सीएमएस की मनमानी का मामला अब प्रदेश के डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक के दरबार जा पहुंचा है।
तिरंगा यात्रा में शामिल होने कुमारगंज पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को कुमारगंज के व्यापारी नेता दिनेश कौशल ने 100 सैय्या संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा और क्षेत्रवासी लोगों के कल्याणार्थ स्थापित किए गए अस्पताल में बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं बहाल कराए जाने की गुहार की।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से एक्सरे कराने वाले मरीजों को फिल्म न दिए जाने, अस्पताल पर जरूरी दवाएं उपलब्ध न होने एवं अस्पताल के सीएमएस की मनमानी सहित डॉक्टरों के समय से अस्पताल में न उपस्थित रहने तथा बाहर की दवाएं लिखने की शिकायतें शामिल रहीं।
साथ ही विद्युत व्यवस्था मे सुधार हेतु शिकायत की गई जिसमें बताया गया है क्षेत्र वासियों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही जिससे व्यापारियों में रोष है। वहीं ज्ञापन मिलने के बाद डिप्टी सीएम ने तत्काल प्रभावी कार्रवाई कराए जाने का आश्वासन क्षेत्रवासी शिकायतकर्ता व्यापारियों एवं लोगों को दिया।


